प्रायः अभिभावक बच्चों को खेल कूद में ज्यादा रूचि लेने पर रोकते हैं और समय वर्वाद न करने की नसीहत देते हैं| बताइए-

(क) खेल आपके लिए क्यों जरूरी हैं?


(ख) आप कौनसे ऐसे नियम-कायदों को अपनाएंगे जिससे अभिभावकों को आपके खेल पर आपत्ति न हो?

(क) खेल मनोरंजन का साधन है लेकिन आज के समय में बच्चे मोबाइल या घर में ही रहकर खेलना ज्यादा पसंद करते हैं। उनके माता पिता को उन्हें बाहर खेलने वाले खेलों के महत्व को समझाना चाहिए। खेल खेलने से आप स्वस्थ्य और अनुशासित बने रहते हैं। इससे प्रेम और सहयोग की भावना बढ़ती है। बच्चों को प्रतिस्पर्धा की भावना भी समझ में आती है और वे आपस में मिलजुल कर रहना भी सीख लेते हैं।

(ख) जिस तरह पढ़ाई भविष्य बनाने के लिए जरूरी है उसी तरह खेल हमारे स्वास्थ के लिए जरूरी है। ये बात अभिभावक भी समझते हैं लेकिन कुछ बच्चे इस बात का गलत फायदा उठाने लगते हैं। ऐसे में बच्चों के ध्यान रखना चाहिए कि खेल के साथ-साथ पढ़ाई को भी बराबर बल्कि उससे थोड़ा ज्यादा ही समय दें| जिससे अभिभावकों को भी उनके खेलने से कोई आपत्ति ना हो। अगर बच्चे अपना काम समय पर पूरा कर लेंगे तो उनके खेल पर किसी तरह की रोक टोक ना रहेगी।


11